KKR vs SRH,Match Highlights:Eoin Morgan to Shubman Gill, 4 Heroes of the 8th Match | वनइंडिया हिंदी

2020-09-26 209

KKR beat SRH by 7 wickets to register their first win of IPL 2020. Shubman Gill and Eoin Morgan were involved in an unbeaten 92-run partnership for the fourth wicket after SRH bowlers had reduced KKR to 53/3. Gill scored his fifth IPL half-century and remained not out on 70, while Morgan was undefeated on 42 off 29 balls.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने थे। हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने मनीष पांडे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाए, कोलकाता को जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने शुभमन गिल की नाबाद 70 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 18 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस लीग में ये केकेआर की पहली जीत रही।

#KKRvsSRH #IPL2020 #4HeroesofMatch